क्या रानीखेत जिला 9 नवम्बर को बनेगा ?:-बडोला

क्या रानीखेत जिला 9 नवम्बर को बनेगा ?:-बडोला

रिपोर्ट, संदीप पाठक
9 नवम्बर को उत्तराखण्ड सृजन की 23वीं वर्ष गाँठ के अवसर पर क्या मुख्य मंत्री पुष्कर धामी जिलों के निर्माण का अपना वायदा निभायेंगे ? यह प्रश्न भाजपा घोषित जिलों की संयुक्त संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक डी एन बड़ोला ने सरकार के समक्ष प्रेषित किया है ? उन्होंने कहा कि अभियान जिला रानीखेत सोसियल मीडिया अभियान पिछले 8 साल से लगातार संघर्ष रत है ! धरना. प्रदर्शन, मशाल जुलूश आदि सब ही तो किया जा चूका है l अब जब कुछ माह पहले वर्तमान मुख्य मंत्री पुष्कर धामी ने फिर से आश जगाई है तो रानीखेत की जनता का आशावान होना स्वाभाविक है !
रानीखेत जिला तो मात्र 2 करोड़ से भी कम मैं स्थापित किया जा सकेगा, क्योंकि रानीखेत मैं पहले से ही विभिन्न कार्यालय व अवस्थापना आदि मौजूद है ! केवल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति से काम चल जाएगा !
इसलिए बड़ोला ने मुख्य मंत्री जी से अनुरोध किया है कि वह आगामी 9 नवम्बर को उत्तराखंड राज्य के 23वीं वर्षगाँठ के समय जिलों की घोषणा करने की कृपा करें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: