सभासद पुत्र पर हमले के दोषीयो की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली में धरना प्रदर्शन

 सभासद पुत्र पर हमले के दोषीयो की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली में धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

किच्छा। मामला उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली से जुड़ा हुआ है। नगर पालिका के वार्ड सभासद पुत्र पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने किच्छा कोतवाली में धरना दिया। विगत 10 सितंबर को किच्छा के वरिष्ठ नेता सतीश गुप्ता के पुत्र विकास गुप्ता पर करीब एक दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। घटना में गंभीर रूप से घायल विकास गुप्ता का जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भाजपा नेता सतीश गुप्ता की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को दर्जनों लोगों ने किच्छा कोतवाली में दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन किया। विकास गुप्ता के परिजनों सहित तमाम लोगों ने किच्छा पुलिस पर लापरवाही करने और आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। आरोप है कि करीब डेढ़ माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी हमले के दोषी खुलेआम घूम रहे हैं। वरिष्ठ नेता सतीश गुप्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष को रिपोर्ट वापस लेने के लिए खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं और दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व में भी दो बार कोतवाली में प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया था लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी ,उनका आंदोलन जारी रहेगा। वरिष्ठ नेता के समर्थन में नगर पालिका के तमाम सभासदों एवं भाजपाइयों ने किच्छा कोतवाली पहुंचकर पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: