धूमधाम से मनाया भय्या दूज का त्यौहार
रिपोर्ट, अमित शर्मा
धामपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भैया दोएज त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। भैया दूज पर बहनों ने अपने भाई के माथे पर तिलक करा और गोला और मिठाई खिलाई और भाइयों ने अपनी बहनों को कोई धनराशि या अच्छे से गिफ्ट दिए। भैया दोएज भाई बहनों के अटूट प्यार का बंधन कहलाता है। जिसमें बहन व्रत रखकर और अपने भाई का टीका कर मुंह मीठा कराती है। उसके बाद खुद कुछ खाती है। भैया दूज पर भाई भी अपनी बहन को जीवन भर रक्षा और सुरक्षा का वचन देता है।