लालकुआँ में वन तस्करों ने चंदन के पेड़ों को काटा

लालकुआँ में वन तस्करों ने चंदन के पेड़ों को काटा

रिपोर्ट, मुकेश कुमार

लालकुआ पुलिस और वन विभाग की सुस्ती के कारण लालकुआं में चंदन तस्करों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं अब चंदन तस्करों ने बीती रात लालकुआं मैन बजार स्थित तराई केन्द्रीय वन प्रभाग टांडा रेंज कि वर्कशॉप स्थित आवासीय परिसर में लगे चंदन के पेड़ पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि आवासीय कॉलोनी के परिसर के बीचों बीच स्थित लगा चंदन का पेड़ कट गया और किसी को भनक तक नहीं लगी सूचना पर वन विभाग टीम ने मौके का मुआयना किया।
बताते चले कि इससे पहले भी चंदन तस्करों ने वन विभाग की नर्सरी और आवसीय परिसर में धावा बोलकर चंदन के पेड़ काट लिए थे अब एक बार फिर चंदन तस्कारों ने लालकुआं मैन बजार स्थित टांडा रेंज के अन्तर्गत वर्कशॉप कि आवसीय कालोनी में लगे चंदन के पेड़ को काट दिया आरोपी अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर हैं क्षेत्र में चंदन तस्करों के बढ़ते आतंक का वन विभाग और पुलिस के आलाधिकारियों के पास कोई भी जवाब नहीं है हर बार कागजी कार्रवाई तक मामला सीमित हो जाता है फिलहाल शहर के बीचों बीच काटे गए चंदन के पेड़ से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: