
शुभम मौर्य बने पत्रकार समिति के मंडल अध्यक्ष
रिपोर्ट, चंदौली ब्यूरो
चंदौली पत्रकार योग कल्याण समिति के द्वारा शुभम मौर्य को पत्रकार योग कल्याण समिति रजी ने अपनी समिति में चंदौली /वाराणसी मण्डल अध्यक्ष के पद पर शुभम मौर्य को सौंपी है पत्रकार योग कल्याण समिति पत्रकारों के साथ हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठी है और पत्रकारों की सुरक्षा में हमेशा तत्पर में रहे हैं मण्डल अध्यक्ष शुभम मौर्य ने बताया कि वह हमेशा इस पद का सामान्य करेंगे वह कोई भी कार्य ऐसी नहीं करेंगे जिन से इन पद की गरिमा को ठेस पहुंचे वह सभी पत्रकारों साथियों के साथ वह उनके खिलाफ होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे और पत्रकारों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे जिनकी संगठन में उनसे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है