मगरमच्छ  घर के सामने धान के खेत में आने से मची अफरा तफरी

मगरमच्छ  घर के सामने धान के खेत में आने से मची अफरा तफरी

रिपोर्ट, मुकेश कुमार

लालकुआ क्षेत्र के बिन्दूखत्ता स्थित राजीव नगर बोरिंग पट्टा में सेचुरी के दूषित नाले से निकलकर एक बड़ा मगरमच्छ ग्रामीण के घर के सामने धान के खेत में पहुंच गया देर रात मगरमच्छ देखकर घर वालों में हड़कंप मचा गया और उन्होंने शोर मचा दिया। सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर धोराडाम में छोड़ा दिया।
बताते चलें कि स्थानीय सेचुरी पेपर मिल से निकलने वाले दूषित नाले में पिछले काफी समय से बड़े बड़े मगरमच्छ देखे जा रहे हैं ग्रामीणों ने वन विभाग से इन्हें पकड़ने की मांग की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । शानिवार की रात किसी समय इनमें से एक मगरमच्छ दूषित नाले से निकलकर कुछ दूरी पर स्थित पुरन सिंह बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह बिष्ट के घर के सामने धान के खेत में घुस गया जब घर वाले बाहर निकलकर आये तो उन्होंने घर के सामने धान के खेत में बड़ा मगरमच्छ देख वह घबरा गए। घरवालों के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जहां वन विभाग की टीम ने बमुश्किल मगरमच्छ को पकड़ा जिसके बाद मगरमच्छ को धोराडाम ले जाकर छोड़ा दिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत महसूस की। इधर वन दरोगा पान सिंह मेहता ने बताया कि मगरमच्छ काफी बड़ा था जिसे पकड़कर डाम में छोड़ दिया गया है।
इधर वन विभाग की टीम में वन बीट अधिकारी नीरज सिंह रावत, हरीश शर्मा, उमेद सिंह मेहता, विक्रम सिंह, मोहन शर्मा, भूपाल सिंह दानू,भुवन जोशी, भास्कर मिश्रा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: