
वाराणसी में आभूषण की दुकान से लाखों की चोरी
रिपोर्ट, शुभम मौर्य ब्यूरो
वाराणसी। 1 महीने पूर्व खुली आभूषण की दुकान में लाखों की चोरी हौसला बुलंद चोरों ने उड़ाए आभूषण की दुकान से लाखों के आभूषण व नगदी मामला चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत पड़ाव का है जहां बीती रात बुधवार को आभूषण के दुकान में रोशनदान के सहारे चोर दुकान में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया दुकानदार के गोपाल वर्मा सुपुत्र शिवपूजन सेठ छोटी प्यारी के निवासी द्वारा बताया गया कि लगभग छह लाख की चोरी हुई है चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद पीड़ित के देने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है