
नैनीताल हाईवे पर हाइवा और तेल टैंकर में हुई जोरदार भिड़ंत”दो गम्भीर रूप से घायल
रिपोर्ट, मुकेश कुमार
लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत आईओसी डिपो के पास बरेली नैनीताल हाईवे पर हाइवा और तेल टैंकर में हुई जोरदार भिड़ंत”दो गम्भीर रूप से घायल।
लालकुआ आईओसी डिपो से तेल लेकर बाहर निकल रहे तेल टैंकर को हाइवा ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर” बरेली नैनीताल हाईवे कि घटना”दो गंभीर रूप से घायल।
लालकुआ आईओसी डिपो के समीप हाईवे पर ट्रक और तेल टैंकर की हुई जोरदार भिड़ंत के बाद मौके पर पहुंची हल्दूचौड़ चौकी पुलिस”घायलों को भिजवाया अस्पताल।