चरित्र प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के लिये बिजनौर को प्रदेश मे प्रथम स्थान मिला
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
बिजनौर। अग्निवीर भर्ती परीक्षा के कारण सीसीटीएनएस पोर्टल पर बहुतायत संख्या में चरित्र सत्यापन आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हे पुलिस कार्यालय में स्थापित सीसीटीएनएस सेल एवं पासपोर्ट सेल में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा अथक परिश्रम करते हुए समयबद्ध निस्तारण कराया गया, जिसके परिणामस्वरूप आवेदकों को चरित्र प्रमाण पत्र समय से प्राप्त हुए। सर्वाधिक मात्रा में चरित्र प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के लिये *जनपद बिजनौर को प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।*
आज दिनांक 07.10.2022 को श्री राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद बिजनौर द्वारा सीसीटीएनएस एवं पासपोर्ट सेल में नियुक्त कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हे भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया।