
मैनलाइन ट्रांसफॉर्मर का एक पोल टूटा, सूचना देने के बाद भी विद्युत विभाग नही जागा
रिपोर्ट, अब्दुल बारी
अफजलगढ़– निकटवर्ती ग्राम भवानीपुर उर्फ ज़िक्रीवाला मैं 4 दिनों से मैनलाइन ट्रांसफॉर्मर का एक पोल टूटा पड़ा है सूचना देने के बाद भी विद्युत विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है संभवत विभाग को किसी बड़ी घटना का इंतजार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भवानीपुर उर्फ जिक्रीवाला प्राइमरी स्कूल के निकट डबल पोल पर रखे ट्रांसफार्मर का एक पोल 4 दिन पूर्व टूट जाने के कारण ट्रांसफार्मर लटका पड़ा है जिसके कारण गांव की विद्युत सप्लाई बंद पड़ी है ग्रामीणों द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत उपखंड अफजलगढ़ को लिखित सूचना देने के बावजूद भी अधिशासी अभियंता एवं ठेकेदार द्वारा पोल ना बदलने के कारण ग्रामीण किसी बड़ी दुर्घटना को लेकर भयभीत है तथा उस मार्ग पर चलने से घबरा रहे हैं ग्राम प्रधान जमशेद ने बताया के ट्रांसफार्मर के पोल टूट जाने की सूचना लिखित रूप में अधिशासी अभियंता और ठेकेदार को दे दी गई है विद्युत सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है