वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरा हुआ शस्त्र पूजन

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरा हुआ शस्त्र पूजन

राजभवन मेढ़ावां में राणा सूबेदार सिंह चौहान ने की शस्त्रों की पूजा

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

लालगंज, प्रतापगढ़।असत्य पर सत्य,अधर्म पर धर्म ,अन्याय पर न्याय की विजय के पावन पर्व दशहरे पर जगह जगह अस्त्र शस्त्रों का पूजन किया गया। मान्यता है कि इस दिन घर के असलहों,शस्त्रों का पूजन करने से बड़ा लाभ मिलता है।इसी क्रम में राजभवन मेढ़ावां में राणा सूबेदार सिंह ने भी विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अपने अस्त्र शस्त्रों का पूजन किया। रोली,अक्षत,चंदन,भष्म,पुष्प सहित लाभकारी मन्त्रों के बीच पूजन करते हुए सूबेदार सिंह ने कहा कि इस तिथि पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व हुआ करता है।उन्होंने बताया कि विजयादशमी पर शस्त्रों का पूजन करने से जहाँ इनके दुरूपयोग की संभावना कम हो जाती है वहीं इनमें जीवंतता भी बनी रहती है।सभी को दशहरे की शुभकामना देते हुए उन्होंने लोक कल्याण की कामना की एवं इसके लिए हवन पूजन भी किया।रामकर्ण मिश्र इंटर कालेज के प्रबंधक सर्वेश मिश्र ने भी शस्त्र पूजन किया एवं लोक मंगल की कामना की।इस मौके पर आर एस सिंह चौहान,मानव कल्याण सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष राम लखन सिंह,प्रबंधक सर्वेश मिश्रा,तालुकदार सिंह,राकेश मिश्रा सहित तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: