पाकिस्तानी जत्था सात अक्टूबर को पहुँचेगा पीरान कलियर,हरिद्वार का गंगाजल और दरगाह का तबर्रूक भेजा जाएगा पाकिस्तान

पाकिस्तानी जत्था सात अक्टूबर को पहुँचेगा पीरान कलियर,हरिद्वार का गंगाजल और दरगाह का तबर्रूक भेजा जाएगा पाकिस्तान

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
रुड़की।हज़रत साबिर पाक के 754 वें उर्स में 07 अक्टूबर (शुक्रवार) को प्रातः पाकिस्तानी जायरीन (श्रद्धालुओं) का जत्था रूडकी पहुँचेगा,उसके बाद प्रशासन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में पीरान कलियर पहुँचेगा।उर्स कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने बताया कि इस बार दस अक्टूबर को पीरान कलियर में एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी जत्थे के लीडर के द्वारा लाहौर गुरु मंदिर और लाहौर शिव मंदिर के लिए हरिद्वार का पवित्र गंगाजल सांसद डॉ.कल्पना सैनी,पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी महाराज के कर कमलों से भेंट किया जाएगा,साथ ही दरगाह साबिर पाक का तबर्रूक(प्रसाद) वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा भेंट किया जायेगा। अफजल मंगलौरी के अनुसार भारतीय दूतावास इस्लामाबाद ने 166 यात्रियों को पीरान कलियर उर्स का वीजा प्रदान किया जिनमें से 150 या 155 के लगभग जायरीन भारत पहुँच सकेंगे। अफजल मंगलौरी ने बताया कि पांच वर्ष बाद यह जत्था इस बार उर्स में सद्भावना और विश्व शांति का पैगाम लेकर भारत आ रहा है। वर्ष 2017 में 153 पाकिस्तान के यात्रियों ने उर्स में भाग लिया था।उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की बड़ी दरगाह बाबा फरीद पकपट्टन,जिनके सबसे सबसे अधिक श्लोक सिखों की पवित्र किताब गुरुग्रन्थ साहिब में लिखे है,के दीवान साहब अहमद मसूद फरीदी भी पहली बार जत्थे में पधार रहे हैं,साथ ही लाहौर की दरगाह दाता दरबार से साहिबजादा मो.शफी भी जत्थे में शिरकत कर रहे हैं।जत्थे की सुरक्षा और निगरानी के लिए पुलिस, प्रशासन व गुप्तचर विभाग पूरी सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: