बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत बिजनौर रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात पुरुष (उम्र करीब 30 वर्ष) का शव रेलवे ट्रेक के किनारे मिला है। देखने से मृतक भीख मांगने वाला प्रतीत हो रहा है। बांए हाथ पर शेखर गुदा हुआ है तथा दाहिना हाथ कलाई के ऊपर से पहले से ही कटा हुआ है। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। उक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी हो तो प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली शहर – 9454403132 को अवगत कराए।