
विवाह के 10 दिन बाद ही ससुराल वालों ने विवाहिता को ज़हर देकर मारा,मुकदमा दर्ज
न्यूज़ इण्डिया टुडे डेस्क
बढापुर। जरनैल सिंह निवासी ग्राम भोगपुर थाना बढापुर जनपद बिजनौर द्वारा अपनी पुत्री नीलम कौर (उम्र 19 वर्ष) की शादी 10 दिन पूर्व अपने ही गांव के बिन्दर सिंह के साथ की थी। दिनांक 18.09.2022 को नीलम उपरोक्त के परिजनों द्वारा थाना बढापुर पर सूचना दी गयी कि नीलम के ससुराल वालों ने नीलम को जहर दे दिया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। परिजनों का आरोप है कि नीलम के ससुराल वाले उसे दहेज के लिये प्रताडित करते थे। बाद में नीलम के पति बिन्दर द्वारा भी किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जो गम्भीर हालत में काशीपुर मे उपचाराधीन है।
स्थानीय पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक अनुज तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना बढापुर पर *मु0अ0सं0 208/22 धारा 498A/304B भादवि व धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0* बनाम बिन्दर सिंह (पति) आदि कुल 04 नफर पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।