
आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत, दो घायल
न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
रुद्रपुर। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन प्रभावित कर दिया है । बता दे कि उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि हादसे में मृतका की बेटी व बहू भी घायल हो गई। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नंदना गांव निवासी नरगेश देवी स्कूटी में सवार होकर अपने रिश्तेदार के वहां से वापस घर को लौट रही थी। इस दौरान उनक बेटी प्रियांशी व बहू निशा भी उनके साथ थी। वनकटिया के बीच आकाशीय बिजली उनके स्कूटी पर गिरी। जिसमें नरगेश की मौत हो गई। जबकि निशा व प्रियांशी बुरी तरह घायल हो गए।
दोनों का उपजिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतका के गांव में मातम पसरा हुआ है।