
108 एंबुलेंस में कराई डिलीवरी, जच्चा बच्चा स्वस्थ
न्यूज़ इण्डिया टुडे डेस्क
धामपुर। कुंवर बसेड़ा निवासी डोली पत्नी तनु के द्वारा 108 नंबर पर कॉल की गई जिसकी सूचना लखनऊ मुख्यालय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर की 108 एंबुलेंस संख्या को दी गई सूचना प्राप्त होते ही 108 एम्बुलेंस पर तैनात EMT मोहम्मद रफी एवं पायलट महावीर सिंह तुरंत मरीज को लेने के लिए ग्राम कुंवर बसेरा के लिए निकल गए एवं लगभग 15 मिनट में एंबुलेंस ग्राम कुंवर बसेड़ा पहुंच गई एवं गर्भवती महिला डोली एवं उनके पति तनु व आशा कार्यकत्री आनंदी देवी को अपनी एंबुलेंस से लेकर सीएससी धामपुर के लिए चल दिए हैं तभी रास्ते में अचानक गर्भवती महिला डोली को काफी ज्यादा दर्द होने लगे तो एंबुलेंस में तैनात EMT एवं आशा कार्यकत्री आनंदी देवी की सहायता से डोली के पति तनु जी की उपस्थिति में एंबुलेंस में सुरक्षित डिलीवरी करवाई वा जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में भर्ती कराया!!!