अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने स्टेडियम का किया निरीक्षण

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने स्टेडियम का किया निरीक्षण

 

प्रस्तावित आगामी अग्निवीर सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु

न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में प्रस्तावित आगामी अग्निवीर सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु आज दिनांक 14.09.2022 को अपर पुलिस महानिदेश मेरठ जोन, मेरठ श्री राजीव सभरवाल महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा नुमाईस ग्राउण्ड मुजफ्फरनगर में गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा सेना भर्ती के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, बैरिकेडिंग कराने, साफ- सफाई तथा प्रकाश की उचित व्यवस्था रखने, भर्ती में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थीयों के लिए ग्राउण्ड पर पीने के पानी के कैंटर एवं मोबाईल टायलेट की व्यवस्था करने, सुगम आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु मेडिकल टीम व एंबुलेंस तैनात करने तथा अभ्यर्थीयों के विश्राम/ठहरने हेतु आईटीआई कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं पूरा करने आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग को किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु तैयार रहने तथा अग्निशमन वाहन अलर्ट मोड पर रखने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित आगामी अग्निवीर सेना भर्ती में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अभ्यर्थीयों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। अपर पुलिस महानिदेशक महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों को सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गोष्ठी के उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों के साथ नुमाईश ग्राउण्ड, स्टेडियम तथा आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण करते हुए सेना भर्ती हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
गोष्ठी के दौरान कर्नल श्री सोमेश जसवाल, अपर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रसान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अदीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्त, नगर मजिस्ट्रेट श्री अनुप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री कुलदीप कुमार, EO नगरपालिका , ARM , मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित सेना, पुलिस , प्रशासन , जीआरपी , रेलवे सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: