सर्व समाज आप सबकी रसोई के द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण सेवा कार्य निरंतर जारी
रिपोर्टर, अनिल सक्सेना ब्यूरो
मुरादाबाद। सर्व समाज आप सबकी रसोई के द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण सेवा कार्य निरंतर चलता रहता है।इसके अलावा रसोई परिवार के द्वारा प्रत्येक पर्व भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है…. जैसा की पित्र पक्ष प्रारंभ हो गए हैं और सनातन धर्म में इस समय दान का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है जिसके अंतर्गत सर्व समाज आप सब की रसोई के द्वारा अन्न दान निरंतर किया जा रहा है कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ विशेष गुप्ता जी, गुरु श्री धीरशांत दास जी एवं समस्त वर्मा परिवार के द्वारा भारत माता व माँ अन्नपूर्णा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।उसके पश्चात हलवा,पूरी सब्जी रायते का भोग लगाकर भोजन वितरण किया गया अध्यक्ष रीतू विश्नोई ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कोई भी भूखा ना रहे और हमारी संस्कृति को सदैव बढावा मिले,,रसोई परिवार द्वारा ऐसे कार्यक्रमों को करने का मुख्य उदेश्य अपनी धर्म संस्कृति को आगे बढ़ना है..आज की रसोई में भोजन की व्यवस्था श्री विजय वर्मा व सारिका वर्मा जी व उनके समस्त परिवार के द्वारा उनके स्वर्गीय पिता श्री अमर सिंह जी की पुण्यतिथि की स्मृति में करवाई गयी…कार्यक्रम का संचालन महासचिव रवि यदुवंशी व कोषाध्यक्ष कमल गोला के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे रसोई परिवार का विशेष साथ मिला जिसमें संयोजक अरुण दीक्षित,कपिल मीना,संजू सागर विजय प्रताप सिँह,हेमंत चौधरी,सुनील वर्मा आदि लोग उपस्थिति रहे।