बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन1..

शमीम अहमद
लखनऊ 11 सितंबर प्राप्त समाचार के अनुसार बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के संगोष्ठी हॉल में लखनऊ की माँ लौह महिला सम्मान समारोह पार्ट- 2 आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया को लखनऊ की माँ की उपाधि से सम्मानित किया गया।इस आयोजन में मौजूद 25 महिला पुलिसकर्मी वीरांगनाओं ने सबसे पहले महापौर साहिबा को सम्मानित किया।उसके बाद महापौर साहिबा के कर कमलों द्वारा समाज के 101 विभिन्न पत्रकार, समाजसेवी व राजनीति से जुड़े हुए महानुभूतियो को स्वर्ण कर्मयोगी सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया।इसके साथ ही
पुलिस कमिश्नरेट से 25 महिला पुलिस कर्मियों को लौह महिला सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में सीता नेगी, साधना जग्गी, ज्ञान तिवारी सहित पत्रकार अब्दुल वहीद,इस्लाम खान,जमील मालिक,अब्दुल अजीज सिद्दीकी, इमरान कुरेशी,आरिफ़ मुकीम, पार्षद सादिया रफीक,इमरान खान, ऋषि सरदाना, परवेज अख्तर, आलम,जावेद बेग,लाईक,शैलेंद्र मिश्रा, रामजी मिश्रा, सलोनी केसरवानी, तनवीर अहमद सिद्दीकी,अनूप मिश्रा, सफीर सिद्दीकी, इसराइल व अन्य भी सम्मानित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रूबी राज सिन्हा व ई प्रशांत प्रवीण सिन्हा ने की। मंच संचालन सुश्री एंजेल प्रवीण द्वारा किया गया और व्यवस्था रिची सिन्हा व आशुतोष मौर्या द्वारा देखी गई।कार्यक्रम में महापौर ने कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए ,सभी नगरवासियों से लखनऊ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: