नजीबाबाद से लापता चारो लड़कियों को सकुशल पुलिस ने देहरादून से किया बरामद
शमीम अहमद संपादक
बिजनौर। थाना नजीबाबाद क्षेत्र के मौ0 रम्पुरा कस्बा नजीबाबाद की रहने वाली 1.निशा (उम्र 17 वर्ष) 2. वंशिका (उम्र 13 वर्ष) पुत्रीगण अरविन्द सालवान व आस्था (उम्र 14 वर्ष) पुत्री अनूप वाल्मिकी तथा मौ0 भवन कस्बा नजीबाबाद निवासी शिवानी सैनी उम्र 14 वर्ष सुभाष सैनी जो आर्य कन्या इन्टर कालेज नजीबाबाद बिजनौर की छात्राए थी, का अचानक गायब हो जाने के सम्बन्ध में दिनांक 08/9/2022 को परिजनो द्वारा थाना नजीबाबाद पर मु0अ0सं0 441/22 व 442/22 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया। 04 छात्राओ के अचानक गायब हो जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं की सकुशल शीघ्र बरामदगी हेतु स्वाट/सर्विलांस सहित 03 टीमे गठित की गई। आज दिनांक 09/09/2022 को स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा उपरोक्त चारो छात्राओं को 24 घन्टे के अन्दर सकुशल देहरादून (उत्तराखण्ड) से बरामद किया गया।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि निशा व वंशिका उपरोक्त सगी बहने है जिनकी माँ का पूर्व में ही देहान्त हो चुका है, पिता द्वारा दूसरी शादी कर ली जिससे 01 बेटा है। सौतेली माँ द्वारा उनके साथ लगातार मारपीट की जाती थी तथा बाप व दादा दादी द्वारा भी अभद्र व्यवहार किया जाता था जिससे परेशान होकर वह स्वयं ही नौकरी कर गुजारा करने के उद्देश्य से गई थी। आस्था उपरोक्त द्वारा बताया कि उसके पिता ड्राइवर है जो रोज शराब पीकर घर आता था तथा उसके साथ मारपीट करता था तथा एकबार उसका गला भी दबा दिया था तथा रोज-रोज उसे उसकी आर्य समाज मन्दिर में शादी कराने की बात की जाती थी, शिवानी सैनी द्वारा बताया कि उसके घरवाले भी उसके साथ मारपीट करते थेउसके भाई द्वारा मशीन से उसके बाल काट दिये थे। घरवालो से परेशान होकर चारो छात्राए नौकरी करने के उद्देश्य से स्वयं ही गई थी। चारो छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया गया है।