
नहटौर से दिल्ली के लिए एक दर्जन डग्गामार बसे अवैध रूप से संचालित होने से रोडवेज को प्रतिमाह लाखों रुपए का नुकसान
रिपोर्ट मोहम्मद शाहरुख नहटौरः
नहटौर। नहटौर से दिल्ली के लिए करीब एक दर्जन डग्गामार बसे अवैध रूप से संचालित होने पर रोडवेज को प्रतिमाह लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। लेकिन अधिकारी जान बूझकर अनजान बने हुए है। खास बात यह है कि अधिकांश बसों का संचालन हल्दौर चौराहा स्थित पुलिस चौकी से होता है जहां हर समय पुलिस तैनात रहती है।
नहटौर क्षेत्र से नहटौर के हल्दौर चौराहा पुलिस चौकी, रोडबस स्टैंड,पीर की चुंगी, सदरूद्दीन नगर,नया बाजार आदि स्थानों से नहटौर से दिल्ली के लिए करीब एक दर्जन बसें अवैध रूप से संचालित है।माफिया इन बसों का संचालन कर रहे हैं। बेरोकटोक बसों का संचालन होने से नहटौर रोड बस स्टैंड बंदी के कगार पर पहुंच गया है। अभी यहां से चलने वाली रोडवेज बस अभी इक्का-दुक्का रह गई है। परिवहन निगम को प्रतिमाह लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। लेकिन कुछ लोग अपनी जेब भरने के लालच में इन बसों का संचालन करा रहे हैं । सुबह से ही डग्गामार बसों का संचालन शुरू हो जाता है। गैंग के रूप में इन बसों को संचालित किया जाता है एक बस पर लाठी-डंडों से लैस होकर करीब आठ से दस युवक साथ रहते हैं। कोई समाजसेवी यदि इनका विरोध करने की कोशिश करता है तो उसके साथ लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। इतना ही नहीं पुलिस भी इनका साथ देती है। आखिर पुलिस चौकी पर जब पुलिस तैनात रहती है तो उनके सामने से कैसे इन अवैध बसों का संचालन हो रहा है।एक और सरकार माफियाओं पर नकेल कस रही है तो उधर नहटौर में माफिया अपनी गुंडागर्दी के बल पर इन बसों को संचालित कर अधिकारी सहित सरकार को भी ठेंगा दिखा रहे हैं।कोई इनकी रोकटोक करने वाला नहीं है।माफिया चैलेंज करके इन बसों को संचालित करते हैं यहां तक की रोडवेज बस का यदि कोई कर्मचारी या चालक परिचालक इसका विरोध करते हैं तो उसको भी भुगत लेने की धमकी देते हैं। परिवहन निगम इन माफियाओं के सामने बेबस बना हुआ है।