पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरा-तफरी आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरा-तफरी आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली

न्यूज़ इण्डिया टुडे

नहटौर। पटाखा बनाते समय पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। अपने निजी संसाधनों से फैक्ट्री मालिक व मजदूरों ने आग पर काबू पाया तब तक काफी नुकसान हो चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर मामले की जानकारी की।
जानकारी के अनुसार के आपको बता दे कि नगर के मौहल्ला तीरग्रान निवासी नौशाद की नगर की सीमा से सटे गाँव मुकर्रमपुर में आबादी से दूर पटाखा बनाने की लाइसेंसशुदा फैक्ट्री है। जिसमें आगामी दिपावली के लिये पटाखा बनाने का कार्य चल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह करीब 10:00 बजे पटाखा बनाते समय निकली चिंगारी से पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। फैक्ट्री स्वामी व मजदूरों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ इंदू सिद्धार्थ व कोतवाल पंकज तोमर मयफोर्स मौके पर पहुँचे तथा घटना की जानकारी ली। इस संबंध में एसपी पूर्वी धामपुर धर्म सिंह मर्छाल ने बताया कि मुकर्रमपुर में लाइसेंसशुदा पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। जिस पर मौके पर मौजूद लोगों ने निजी संसाधनों से काबू पा लिया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: