
बीमा अभिकर्ताओं ने एल आई सी दप्तर के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन
रिपोर्टर, अनिल सक्सेना ब्यूरो
मुरादाबाद रामगंगा विहार एल आई सी दप्तर के सामने आज बीमा एजेंटों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया एजेंट यूनियन लियाफी के बैंनर तले मैनेजमेंट से अपनी मांगों को लेकर सभी एजेंटो ने एक स्वर में अपनी आवाज बुलन्द की लियाफी के महानगर अध्यक्ष योगेंद्र पाल ने बताया कि आज 05 सितंबर को अभिकर्ता दिवस मनाया जाता है लेकिनआज अपनी मांगों को लेकर सम्पूर्ण विश्राम दिवस के रूप में मनाया गया आज किसी भी तरह का नव व्यवसाय एवम पुराना व्यवसाय एल आई से दप्तर में नही करने दिया गया सुबह 10 बजे से ही सभी एजेंट ऑफिस के बाहर एकत्रित होकर कार्य बहिष्कार करके अपनी मांगे मैनेजमेंट के सामने जिसमे उन्होंने बताया कि एजेंटो का कमीशन बढ़ाया जाय ग्रूप बीमा की सुविधा दी जाय ग्रैच्युटी की सीमा 20 लाख की जाय एजेंट कल्याण कोस की स्थापना की जाए एजेंट के बच्चो को शिक्षा लोन दिया जाय पालिसी धारक को पालिसी पर मिलने वाला बोनस बढाया जाय एजेंट को आंशिक भविष्य निधि दी जाय इस तरह की मांगों को लेकर आज जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन करने वालो में नरेंद्र विश्नोई , बिरेन्द्र सिंह , मधुर किशोर , सुनील कुमार शर्मा , देवेश मिश्रा विपिन कुमार विश्नोई ,प्रदीप कुमार राधेश्याम , दिनेश कुमार गौतम , अम्बरीष जौहरी , अलका नारंग ,
मनीष अग्रवाल , जितेंद्र सिंह , निर्पेन्द्र सिंह , हरवीर सिंह , ओंकार सिंग राणा सहित सैकड़ों की संख्या में एजेंट उपस्थित रहे अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने बताया यदि हमारी मांगे निहि मानी गयी तो एजेंट अनिश्चिकालीन हड़ताल करने पर मजबूर होंगे ।