
नीलगाय की टक्कर से किसान राजपाल की मौत,लोगो ने सरकार से की अर्थिक मदद की मांग
रिपोर्टर, अब्दुल बारी
अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव कादराबाद रात्रि में किसान राजपाल सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी कादराबाद अपनी साइकिल से अपने खेत से घर वापस आ रहा था तभी अचानक रास्ते में तेज गति से दो नीलगाय रोड पार कर रही थी और रोड पार करते हुए नील गायों ने साइकिल सवार राजपाल सिंह को इतनी भयानक टक्कर मारी की राजपाल साइकिल से नीचे गिर गया ।और मौके पर ही बेहोश हो गया ।तथा किसी तरह लोगों ने उनके परिवार वालों को सूचना दी। आनन-फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए ।और किसी तरह गाड़ी से सी एच सी afzalgarh लाया गया जहां पर सी एच सी के प्रभारी डॉक्टर खालिद ने बताया की हमारे अस्पताल में राजपाल की मृतक बॉडी लाई गई और उसको bijnor पी एम के लिए भेज
दिया गया।उधर मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सरकार से मांग कर रहे हैं की राजपाल के बच्चों को कुछ मुआवजा व आर्थिक सहायता दी जाए।