
रतनपुर में बाढ़ की चपेट में आने से सैकड़ों मकान पानी डूबे
शुभम मौर्य ब्यूरो चन्दौली
चंदौली। रतनपुर में बाढ़ की चपेट आने से करीब सैकड़ों मकान पानी से डूब गए हैं गंगा मां का पानी सभी के घरों में चला गया है करीब सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं अभी कुछ दिन पहले जिलाधिकारी महोदय आए थे उन्होंने आश्वासन दिया था कि सारी व्यवस्थाएं करा दी जाएंगी वर्तमान डी डी यू विधायक रमेश जायसवाल जी आए थे उन्होंने भी सभी को बोला था कि उचित व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी लेकिन अभी तक किसी भी परिवार को कोई भी राहत सामग्री नहीं मिली है बड़ा दुख हुआ विधायक मंत्री कोई भी इनका साथ नहीं दे रहे हैं यहां तक की किसी भी परिवार का साथ नहीं दिया जा रहा है सब पानी में डूबे हुए हैं आदमी तो ठीक है लेकिन पर जानवरों का तो और बुरा हाल है मवेशियों को चारे की भी व्यवस्था नहीं कराई गई और तो और इन्ही सब के बावजूद चंदौली सांसद केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे जी ने अपने फेसबुक के माध्यम से लिखा है कि रतनपुर मैं राहत सामग्री जरूरतमंदों को दिया गया है लेकिन रतनपुर में अभी कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है इस वजह से ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हुए सपा नेता विशाल सिंह के नेतृत्व में सभी लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी जी से मांग किया कि जल्द से जल्द हम लोगों को राहत सामग्री और पशुओं के लिए चारा और बुजुर्गों के लिए उचित दवा की व्यवस्था कराई जाए इस मौके पर सपा नेता विशाल सिंह ने कहा कि मैं जिलाधिकारी जी से और हम लोगों के विधायक रमेश जायसवाल जी से सांसद महेंद्र नाथ पांडे जी से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवार को उचित राशन और मवेशियों को चारा और बुजुर्गों की दवा की व्यवस्था कराई जाए हम लोग आजीवन आपके आभारी रहेंगे अभी तो हम लोग शांति पूर्वक निवेदन कर रहे हैं आगे चलकर उग्र आंदोलन भी हो सकता है इस मौके पर बाढ़ पीड़ित परिवार के साथ विशाल सिंह शशिकांत साहनी गोपाल पटेल पहलवान बेचू पटेल नवीन यादव विजय तिवारी शेखर पटेल सरवन गुप्ता विकी पटेल रामजन्म पटेल नंदलाल पटेल करण गुप्ता जितेंद्र पटेल सत्यम पृथ्वी सोनकर हरसेवक राएं राजू सेठ गोपाल कन्हैया अमित पवन कमल विनोद और भी बहुत से परिवार हैं जिनके घरों में पानी चला गया है जल्द से जल्द उचित व्यवस्था कराया जा नहीं तो हम लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी