सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर में वार्षिक निरीक्षण संपन्न
शमीम अहमद संपादक
धामपुर। सरस्वती शिशु मंदिर नगीना मार्ग धामपुर में वार्षिक निरीक्षण संपन्न हुआ । यह दिनांक 22 08.22 प्रातः से 23 अगस्त 2022 दोपहर तक रहा । जिसमें तीन निरीक्षक श्री रेनू जी किरतपुर ,श्री अर्जुन शर्मा प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर बल्ला शेरपुर व श्री महिपाल सिंह प्रधानाचार्य उलेढा रहे । प्रथम दिन मुख्य अतिथियों में मनु देव जी प्रचारक आरएसएस, विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह तथा राकेश शर्मा व रेनू शर्मा जिन्होंने अपने बालक हर्षित शर्मा को शंकर भगवान बना कर विद्यालय में भेजा, उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य लवकुश शर्मा ने सभी आगंतुकों परिचय कराया ।श्रीमती रेनू जी व अर्जुन शर्मा ने भैया बहनों को बोध कथा सुनाई दिनांक 23 8 को श्री महिपाल जी ने भैया बहनों का वंदना सत्र में मार्गदर्शन किया तथा विद्यालय संबंधित जानकारी ली निरीक्षक द्वारा विद्यालय में होने वाले दैनिक क्रियाकलाप ,कक्षा शिक्षण ,शिशु भारती ,आचार्य कक्षा शिक्षण का निरीक्षण किया ।आज शिशु क्लास के भैया प्रेम ठाकुर को माता पिता अनु शर्मा व मनीष कुमार ने हनुमान बना करके विद्यालय भेजा ।जिसकी निरीक्षकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई । निरीक्षण में निरीक्षकों द्वारा विद्यालय में छोटी मोटी कमियों को बताया गया तथा सुधार की अपेक्षा की गई तथा अच्छे कार्यों के लिए सभी उत्साहवर्धन किया गया ।