
बादशाहपुर में ग्रामीण कीचड़ युक्त रास्ते से चलने को मजबूर हुऐ
रिजॉर्ट,अब्दुल बारी
अफजलगढ़ रेहड़। गांव बादशाहपुर में ग्रामीण कीचड़ युक्त रास्ते से निकलने को मजबूर हैं। परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए रास्ते के शीघ्र निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव ग्राम पंचायत फजलपुर मच्छमार के अंतर्गत आता है। उनके गांव में भोपाल सिंह पुत्र मोती सिंह के घर से ऋषिपाल पुत्र लोती सिंह के घर तक लगभग 300 मीटर लंबा रास्ता कीचड़ युक्त है जबकि कैलाश सिंह के घर से यशपाल सिंह के घर तक 200 मीटर रास्ता खराब है।रास्ते में गंदे पानी और कीचड़ की भरमार है जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निशू कुमार, अशोक चौहान, पंकज कुमार,हरीश कुमार, खूब सिंह, अमित, मदन सिंह, सीताराम, अर्जुन, अशोक, राजकुमार, धर्मेंद्र, धर्मवीर, वेदप्रकाश व गौरव आदि ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान से बार-बार अनुरोध के बावजूद भी इन रास्तों को नहीं बनवाया जा रहा है। जिसके चलते इन रास्तों से ग्रामीणों का निकलना दूभर हो गया है। रविवार दोपहर ग्रामीणों ने कीचड़ युक्त रास्ते पर ग्राम प्रधान के विरुद्ध प्रदर्शन किया। उधर ग्राम प्रधान श्रीमती गिन्दर कौर के पुत्र रवि ने बताया कि गांव से होकर गुजर रही पीडब्ल्यूडी की निर्माणाधीन सड़क के कारण इन रास्तों के गंदे पानी की निकासी फिलहाल रुक गई है।निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इन रास्तों के गंदे पानी की निकासी एवं सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा।