
गुरुग्राम में रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर सेल्फी लेने तीन युवकों की मौत

रिपोर्ट, शब्बू मंसूरी
नहटौर। गुरुग्राम में रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई । उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । परिजन गुरुग्राम से शव लेकर घर पहुंचे।शव के घर पहुंचने पर गमगीन माहौल में तीनों युवकों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
आपको बता दे कि नहटौर क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी फैजान पुत्र दिलशाद (उम्र 22 वर्ष ),आदिल पुत्र फरीद (उम्र 23 वर्ष) व गांव मुस्सेपुर पाली निवासी सऊद पुत्र अशद (उम्र 20 वर्ष) गुरुग्राम में रहकर कारपेंटरी का कार्य करते थे।तीनों युवक अपने दो दोस्तों के साथ स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने पर रेलवे ट्रैक पर घूमने गए थे । बताया जाता है कि वह रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रेन की सेल्फी ले रहे थे । इसी दौरान जिस ट्रैक पर वह खड़े हुए थे। उस ट्रैक पर अचानक ट्रेन आ गई और वह तीनों उस ट्रेन की चपेट में आ गए।वही तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।व गांव क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। सूचना पर परिजन गुरुग्राम पहुंचे और वहां से शव को लेकर गांव आए। शव के गांव आने पर परिजनों व सेकड़ो लोगो ने गमगीन माहौल में तीनों युवकों कदीमी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।तीनों युवकों की मौत से परिजनों का रो रो कर बूरा हाल बना हुआ है वहीं गांव क्षेत्र में गम का माहौल है।