
अमर सिंह इंटर कॉलेज द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई
रिपोर्ट, रिजवान मलिक
आज श्री अमर सिंह इंटर कॉलेज मौजमपुर सुजान में हर घर तिरंगा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गांव में जागरूकता रैली प्रभात फेरी निकाली गई जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधकवंप्रधानाचार्य श्री नेपाल सिंह ने मां सरस्वती केचित्रपरदीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक श्री करण सिंह कटारजी ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया तथा झंडा गीत के बादप्रभात फेरी गांव के लिएप्रारंभ हुईप्रभात फेरी ग्राम मौजमपुर सुजान वाजिदपुर मोहम्मदपुर देवमल इनाम पुराहोते हुए विद्यालय पहुंचकर प्रभात फेरी का समापन हुआ