चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी द्वारा लगाये गए नि:शुल्क चिकित्सा केम्प में 615 मरीजो का उपचार कर उन्हें दवाइया वितरित की गई

चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी द्वारा लगाये गए नि:शुल्क चिकित्सा केम्प में 615 मरीजो का उपचार कर उन्हें दवाइया वितरित की गई

रिपोर्ट,शब्बू मंसूरी

नहटौर। चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी द्वारा लगाये गए निशुल्क चिकित्सा केम्प में पारस हॉस्पिटल चांदपुर की टीम ने 615 मरीजो का उपचार कर उन्हें दवाइया वितरित की गई। शिविर का शुभारम्भ कोतवाल राधे श्याम ने फीता काटकर किया।

आज राजा अंसारी के आवास पर आयोजित शिविर का उद्घाटन करने के उपरांत कोतवाल राधे श्याम ने कहा की गरीबो को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराना एक सराहनीय कार्य हे गरीबो की सेवा करने से जो मन को शान्ति मिलती हे वह किसी अन्य कार्य से नही मिलती। उन्होंने सम्पन्न लोगो से इस तरह के शिविर आयोजित करने का आह्वान करते हुए कहा की इससे उन गरीब लोगो को अच्छा उपचार मिलता जो पैसे के आभाव में अपना उपचार नही करा पाते हे। शिविर में पारस हॉस्पिटल के चिकित्सक जनरल फिजिशियन मो कासिम, डाइग्नोलोजिस्ट डा नाजरीन, आई स्पेशलिस्ट डा एन के सिंह ने 615 मरीजो का उपचार किया वही 177 मरीजो की निशुल्क जाच भी की गई। इस कार्य में पारस हॉस्पिटल की टीम में सुरैया, अमन, तनवीर, इरफ़ान, अदनान, सारिम्, शमशाद आदि स्टाफ का विशेष योगदान रहा। दूसरी और प्रियांशु धामपुर ने 72 लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाये। इधर निशुल्क चिकित्सा पाकर खासकर महिला मरीजो ने राजा अंसारी के इस कार्य की सराहना करते हुए उसे अपनी दुआओ से नवाजा। इस अवसर पर राजा अंसारी ने कहा की उन्होंने अपना जीवन गरीबो बेसहारा लोगो के लिए वक्फ कर दिया हे वह समय समय पर लोगो की खिदमत करते हे और यह सेवा जब तक ज़िंदा हे बदस्तूर जारी रहेगी। इस अवसर पर सिराज सेठ, हाजी राशिद अंसारी, फिरोज सिद्दीकी, ख्वाजा नदीम, जावेद अख्तर आदि गद्मान्य लोग मौजूद थे। शिविर को सफल बनाने में मो दानिश, मल्लन सिद्दीकी, गुड्डू अंसारी, शानू कुरैशी, नदीम अहमद, शब्बू मन्सूरी, चन्दन फरीदी, काका अंसारी आदि का विशेष सहयोग रहा। आखिर में इफ़्तेख़ार अंसारी ने सभी का शुक्रिया अदा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: