

भाजपा के टिकट पर आगामी चेयरमेन पद के प्रबल दावेदार इरफ़ान मन्सूरी ने मुस्लिमो की समस्या बताई
रिपोर्ट,शब्बू मंसूरी
नहटौर। भाजपा के टिकट पर आगामी चेयरमेन पद के प्रबल दावेदार इरफ़ान मन्सूरी ने अशफाक सेफी को नगर के मुसलमानो की समस्याओ से अवगत कराते हुए उनका निराकरण कराने की मांग की। जिसपर अशफाक सेफी ने समस्याओ का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने का आश्वासन दिया। अपने सम्बोधन में इरफ़ान मन्सूरी ने मुसलमानो का आह्वान किया की वह भाजपा से जुड़े क्योकि उनका हित भाजपा में ही सुरक्षित हे।