
अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से वृद्ध घायल
रिपोर्ट,अब्दुल बारी
अफजलगढ़। अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से afzalgarh निवासी मोहम्मद हुसैन थाना afzalgarh सन ऑफ अब्दुल अजीज स्कूटर सवार वे उनकी पत्नी सायरा बेगम गंभीर रूप से घायल। बता दें मोहम्मद हुसैन अपने किसी कार्य से पत्नी के साथ sherkot से हाईवे एनएच 74 पर afzalgarh आ रहे थे तभी सामने से तेज गति से आती हुई एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने इतनी गति से टक्कर मारी की मोहम्मद हुसैन वह पत्नी सायरा बेगम मौके पर ही गंभीर रूप से दोनों घायल हो गए थे तभी रिश्तेदारों को पता लगा दे ही किसी तरह कार से उनको सीएचसी सरकारी अस्पताल afzalgarh लाया गया जहां पर डॉक्टर मोहम्मद खालिद ने गंभीर रूप से सर व हाथ में चोट होने के कारण सी एच सी ने हायर सेंटर bijnor को रेफर कर दिया गया है ।उधर मोहम्मद हुसैन के परिजन का कहना है sherkot थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं।