
श्रम विभाग द्वारा निं:शुल्क शिविर का हुआ आयोजन किया
रिपोर्ट,शुभम मौर्य ब्यूरो
चकिया चन्दौली। श्रम बिभाग के द्वारा निंशुल्क शिविर का किया गया आयोजन
जिसमें ई श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड का हुआ पंजीकरण ।
सरकार के निर्देश के अनुसार श्रम विभाग चकिया, चंदौली द्वारा डिजिटल प्वाइंट कम्प्यूटर सेंटर डोडापुर माफी, चकिया के माध्यम से आन लाइन पंजीकरण हुआ ।
जिसमें महादेव पुर कला से ग्रामीण श्याम पति, शिवपूजन, जगदीश, वकील नेवाजगंज से संदीप, संध्या, झाड़ू चांडी से तारा आकिल से रुकमीना, सुशीला तथा सुरेंद्र, कुसुम, पुजा समेत बिभिन्न ग्रामीणों ने कुल 22आयुष्मान गोल्डेन कार्ड , 4 ई श्रमिक कार्ड तथा 3 श्रमिक कार्ड हेतु पंजीकरण हुआ ।
रोजा संस्थान की काउंसलर संध्या , कम्यूनिटी मोब्लाइजर पुजा के द्वारा कार्यक्षेत्र में बनवाने हेतु जागरूक किया ।
श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिलीप कुमार मौर्य, बीरेंद्र पांडेय तथा समन्वयक शिव नरायन शर्मा मौजूद रहे ।