
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए
रिपोर्ट,शुभम मौर्य ब्यूरो
चंदौली। पड़ाव। क्षेत्र के साहू पुरी स्थित चांदीतारा गांव में अपना दल यस के सांस्कृतिक मंच उत्तर प्रदेश महासचिव किरण भाई पटेल के निवास स्थल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोग उक्त परीक्षण में लाभान्वित हुए जबकि चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के पाठक व नीमा प्रदेश प्रवक्ता सह संयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर ओपी सिंह ने गणेश जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। शिविर में 56 स्वाश दमा एलर्जी के रोगियों की जांच डॉ स्वप्निल पाठक द्वारा की गई उन्हें उचित परामर्श एवम निःशुल्क जांच कर दवा दी गई महिला चिकित्सक डॉ प्रज्ञा ओझा ने 38 महिला रोगियों को देखा एवम जांचोपरांत दवा दिया इसअवसर पे डॉ एस के पाठक ने दमा के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि
सांस की नलियों में जलन, सिकुड़न या सूजन की स्थिति और उनमें ज़्यादा बलगम बनना, जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है.
दमा मामूली हो सकता है या इसके होने पर रोज़मर्रा के काम करने में समस्या आ सकती है. कुछ मामलों में, इसकी वजह से जानलेवा दौरा भी पड़ सकता है. इसलिए कभी लापहरवाही न बरतें विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेकर दवा करे कैम्प में डॉ धीरेंद्र अखिलेश श्रीवास्तव रोहित ।धरम वीर जैद सिद्दकी गोलू गुप्ता पंचम पटेल राम राज वर्मा दर्शन पाल अशोक राणा व समाजसेवी ऋषभ भाई पटेल इत्यादि लोगो का योगदान रहा स्वास्थ्य परीक्षण समापन के बाद किरण भाई पटेल (किरण बाबा) ने सबको प्रसाद एवम धन्यवाद दिया।