केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित अपील युक्त ज्ञापन एमपी निशंक को दिया

केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित अपील युक्त ज्ञापन एमपी निशंक को दिया

रिपोर्ट,रंजीत वेद ब्यूरो

देहरादून। भारत के पूर्व केन्द्रीय मंत्री (मानव संसाधन), पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं लोकसभा सांसद (हरिद्वार) डां. रमेश पोखरियाल “निशंक” जी ने जीवन बीमा निगम सेवा निवृत्त प्रथम श्रेणी अधिकारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव (समन्वय) श्री ओमप्रकाश वशिष्ठ जी को आश्वासन दिया कि वे उनके द्वारा केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को संबोधित अपील युक्त ज्ञापन को पुरजोर समर्थन के साथ संस्तुति करके अग्रसरित करेंगे।

आज हरिद्वार राज्य अतिथि गृह में श्री वशिष्ठ देवभूमि पत्रकार यूनियन, उत्तराखंड के महासचिव डा. वी.डी.शर्मा के साथ निशंक जी से मिले और उन्हें उपरोक्त ज्ञापन भेंट किया।

फ़ेडरेशन आफ रिटायर्ड क्लास वन् आफीसर्स एसोसिएशन पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक प्रदेशों के सांसदों के माध्यम से वित्तमंत्री को ज्ञापन भिजवा रही है ताकि लंबे समय से उच्चतम न्यायालय में अनिर्णीत पेंशन बढ़ोत्तरी केस न्यायालय के बाहर द्विपक्षीय समझौते से समाहित हो सके।

डा. निशंक जी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे उक्त ज्ञापन को अपनी प्रबल संस्तुति के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री जी को प्रेषित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: