
15 सूत्री मांगों को लेकर भाकियू ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
नितिन जुनेजा
धामपुर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी कल्याण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 15 सूत्रीय ज्ञापन धामपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट को देते हुए कहा कि वर्तमान की केंद्र एवम् उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार की नीतियों से प्रतिएक वर्ग के व्यक्ति के हाथ निराशा लगी है।सरकार की मंशा पर आज कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।आज खाने पीने की जरूरी वस्तुओं पर अतिरिक्त टैक्स डाले जाने से आम आदमी का जीवन यापन करने का चक्र बिगड़ गया है।रसोई,गैस,सिलेंडर,पेट्रोल,डीजल,खाने पीने की चीजों पर बेतहाशा मंगाई ने सरकार द्वारा पूंजीपतियों कों लाभ पहुंचा कर देश के नागरिकों के साथ छल करने का कार्य किया है।अग्नि पथ योजना लाकर देश के सभी नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन सरकार की मनमानी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का कड़े शब्दों में विरोध करता है।उन्होंने कहा कि जल्द ही यदि सरकार ने जनविरोधी एवम् किसान विरोधी नीतियों को वापस ना लिया तो वह जगह जगह प्रदर्शन एवम् आंदोलन करने का कार्य करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन एवम् प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में इन्द्र वीर सिंह,महेंद्र सिंह,अजय सिंह,जगदीश सिंह,अनिल कुमार,विजय जैन,अशोक कुमार,सुभाष सिंह,आनंद सिंह,विजयपाल सिंह,सुरेन्द्र सिंह,नत्थू सिंह,कैलाश सिंह, तारा सिंह,निजामुद्दीन सिंह,कैलश सिंह,वीरेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।