इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे है शम्मी पाल खटीक ने

इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे है शम्मी पाल खटीक ने

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा

धामपुर। देश मे बहुत व्यक्ति ऐसे हैं जो असमय लोगो की सहायता के लिए दौड़ पड़ते है कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जो एक आवाज पर रक्तदान करने से कभी पीछे नहीं हटते है ऐसे ही एक युवा नौजवान नगीना निवासी शम्मी पाल खटीक भी है आपको बता दे कि शम्मी जी ,श्री राम सेना प्रदेष कोषाध्यक्ष व हिन्दू ब्लड बैंक सेवा चैरिटेबल के सक्रिय सदस्य भी है उनकी सेवा भाव को देखते हुए उन्हें जल्द ही हिन्दू ब्लड बैंक से नगीना कोई बड़ी जिम्मेदारी देने की योजना है उन्होंने आज अपने सामाजिक कार्यों की वजह से जनपद बिजनौर में ही नहीं बल्कि देशभर में अपनी अलग पहचान बनाने में कायम हो रहे हैं बचपन से ही सरल सभाव की वजह से सेवा भावना उनके अंदर कूट-कूट कर भरी हुई है कहते हैं इस दुनिया में मदद करने के लिए कोई ना कोई व्यक्ति आगे आता है कोई किसी व्यक्ति की धन से मदद करता है कोई कपड़ों से करता है कोई अन्य चीजों से करता है मगर आज के समय मे सबसे बड़ा काम रक्तदान कर किसी की मदद करना है ऐसे ही आज एक बच्चे की मदद के लिए आगे आये शम्मी पाल खटीक जी आपको बता दे कि बच्चे के पिता कपिल कुमार जी जो गयामिलक जिला बिजनौर का ही रहने वाले है उनके 3 महीने का बच्चा जो धामपुर के परीलोक अस्पताल में एडमिट है बच्चे को बी नेगेटिव की आवश्यकता थी जो की बहुत ही रेयर ग्रुप है अपना रक्तदान करके मानवता की सच्ची मिसाल कायम की कपिल के परिवार वालो ने अपना ब्लड देने से मना कर दिया था जिस वहज से कपिल को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जैसे ही ये खबर शम्मी जी को लगी वे बिना देर लगाए ब्लड बैंक पहुच गए और उस 3 महीने के बच्चे के लिए रक्तदान किया अघिकत देखा गया है बीमार व्यक्ति के लिए सबसे जरूरी होता है उसका ब्लड यदि किसी व्यक्ति को खून की आवश्यकता पड़ती है तो उसके परिवारों में कोई ना कोई व्यक्ति उसको अपना �

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: