किड्स-डी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ब्लू कलर डे मनाया

किड्स-डी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ब्लू कलर डे मनाया

नितिन जुनेजा

धामपुर नगर स्थित किड्स-डी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ब्लू कलर डे मनाया। बच्चों को विभिन्न रंग संयोजनों के बारे में जागरूक किया। नन्हे-मुन्नों बच्चे ब्लू पोशाक मे मनाया।स्कूल के प्रबंधक कुंवर आशीष प्रताप सिंह जी ने बच्चों को ब्लू रंग के बारे में बताया कि ब्लू रंग जल तत्व का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए जल तत्व के सारे गुण इसमें समाहित हैं। ब्लू रंग पानी की ही तरह चंचल, गतिमान और जीवनदायिनी शक्ति प्रदान करता है। अगर अपने आसपास के वातावरण में ब्लू रंग का प्रयोग किया जाए तो यह आपकी इच्छापूर्ति में मदद करता है।इस दौरान शिक्षक नारायणी गुप्ता, कवलीन कौर, प्रीत जुनेजा , रजत, दिव्यम , सानवी राजपूत, अमोघ, ईशान्वी ,गारवि चौहान, भाविका रहे।शिक्षिकाओं में सिमरन कपूर, हरप्रीत कौर, नंदिनी भारद्वाज मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: