एएसपी ने शीला टाकीज के आस पास लगने वाले ठेला रेहडी वालों को हटाए जाने के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। आजाद समाज पार्टी के बैनर तले जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर शीला टाकीज के आस पास लगने वाले ठेला रेहडी वालों के हटाए जाने के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होेने शासनादेश का हवाला देकर उक्त स्थान पर लगने वाले गरीबों के ठेले जो कि पिछले कई वर्षों से अपनी जीविका चला रहे थे। उन्हें जबरन जेसीबी मशीन का भय दिखाकर हटा दिया गया है। उन्होने ठेले वालों की जीविका चलाने के लिए व्यवस्था किए जाने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य एवं योजना समिति सदस्य विवेक सेन के नेतृत्व में शनिवार को रेहडी ठेला स्वामियों के परिजनों के साथ एसडीएम का घेराव किया। उन्होने कहा कि शासन द्वारा शासनादेश का हवाला देते हुए शीला टाकीज अल्हैपुर पर लगने वाले गरीब ठेलों को जो कि कई वर्षों से यहां पर अपनी अजीविका चला रहे थे। उन्हें जबरन हटा दिया है। जिससे उनका व्यवसाय बंद हो गया है। उन्होने प्रशासन से किसी अन्य स्थान पर व्यवस्था किए जाने तक इन्हें यथा स्थान पर ही अपने ठेले लगाने देने की मांग की है। इस संबंध में एक ज्ञापन एसडीएम मनोज कुमार को सौंपा। विवेक सेन ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो विवेक सेन संगठन के बैनर तले आंदोलन करने को मजबूर होगें। इस अवसर पर प्रदीप कश्यप, अनिल, निक्की, अंकुश, मेहरबान, गौरव, मोहसिम, राजन, प्रेम, दिलशाद, इंतेजार, इसरार, महफूज, यादराम, कार्तिक, हनीफ, शरीफ, जंहागीर, सुनील, योगेंद्र, संजीव, अति, राहुल, रवि, जावेद, परवेंद्र आदि शामिल रहे।