अध्यक्ष राजू व ईओ सुभाष ने 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत हर घर तिरंगा झंडा फहराने के नियमों को बताया 

अध्यक्ष राजू  व ईओ सुभाष ने 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत हर घर तिरंगा झंडा फहराने के नियमों को बताया

रिपोर्ट, शमीम अहमद

जिलाधिकारी । बिजनौर के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 23 जुलाई 2022 को अपराहन 12:00 बजे नगर पालिका परिषद धामपुर के अध्यक्ष राजू गुप्ता  एवं  सुभाष कुमार अधिशासी अधिकारी महोदय के द्वारा पालिका के समस्त सभासद एवं अधिकारी कर्मचारियों गणों को दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 तक आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में झंडा फहराने के नियमों को बताया गया एवं अपील की गई तथा झंडा फहराने के नियमों जो कि निम्न प्रकार हैं १- प्रत्येक नागरिक को अपने आवास स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झंडा सम्मान के साथ झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराया जाना है २-झंडा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झंडे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए ३-झंडे को यदि सरकारी परिसर में चढ़ाया जाता है तो सूर्य उदय उपरांत ध्वजारोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ तिरंगे को उतारना चाहिए ४- दिनांक 11 से 17 अगस्त 22 तक निजी आवास एवं प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झंडे को उक्त समय अवधि के उपरांत आदर भाव के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जाएगा ५-झंडा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जाएगा उसे सम्मान के साथ फोल्ड कर के रखा जाना चाहिए हर ६-घर पर झंडा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए आधा झुका फटा हुआ कटा झंडा लगाया जाना निषेध होगा तथा अधिशासी अधिकारी महोदय ने नगर की जनता से भी पत्र के माध्यम से अपील की है कि वह उक्त झंडा फहराने के नियमों को कड़ाई से अनुपालन करें एवं अपने आस-पड़ोस में भी एक दूसरे से प्रचार प्रसार करते हुए उक्त दिनांक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें फोटो साथ में संलग्न है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: