मोहम्मद जमन ने सीबीएससी इंटर 94,2% अंक प्राप्त किये, लोगो ने दी बधाई
रिपोर्ट, रवि कुमार धामपुर। अफजाल अहमद पूर्व प्रधान के पुत्र मोहम्मद जमन द्वारा सीबीएसई में 94, 2% प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर घरवालों में खुशी का माहौल है।बता दे मोहम्मद जमन पुत्र अफजाल अहमद शिखर शिशु सदन विद्यालय का छात्र है । जिसने सीबीएससी इंटर में 94,2% अंक प्राप्त किये है। जमन की इस उपलब्धि पर रिश्तेदारों ,मिलने वालों व दोस्तो ने उन्हें बधाई दी है। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।