
परिवहन कर अधिकारी राकेश मोहन ने धामपुर रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया
रिपोर्ट नितिन जुनेजा
धामपुर। प्रदेश सरकार द्वारा अवैध रूप से संचालित वाहनों एवम् बिना परमिट, टेक्स एवम् फिटनिस वाहनों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज बिजनौर परिवहन कर अधिकारी राकेश मोहन ने धामपुर रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान वाहनों की चेकिंग करते हुए अनाधिकृत टैक्सी वाहनों सहित बिना फिटनेस वाले प्राइवेट वाहनों से संबंधित शुल्क वसूल करते हुए उन्हें यातायत नियमो का पालन करने की चेतावनी दी।पीटीआे राकेश मोहन ने बताया कि टैक्सी अनाधिकृत संचालित 3 ईको प्राइवेट कार वालों के चालान काटे एवं बिना” फिटनेश” संचालित 3 यात्री वाहनों को डिपो परिसर में बंद किया। इसके अतिरिक्त “कलात्मक नंबर – प्लेट” वाले वाहनों के भी चालान किए,
वाहन चालकों को सचेत करते हुए कहा कि वाहनों में नियमानुसार “नंबर – प्लेट” लगवाएं एवं वाहनों के सभी प्रपत्र व फिटनेस दुरुस्त रखकर ही वाहन संचालित करें! अन्यथा निरंतर प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी! इसके अतिरिक्त कर बकाया वाले वाहन स्वामियों /चालकों को “बकाया – कर” अदायगी की “एकमुश्त- समाधान योजना”, एवं” पेनाल्टी” माफ किए जाने के बारे में भी बताते हुए बकाया – कर तत्काल जमा करने हेतु जागरूक किया गया।