
साप्ताहिक बंदी के दिन व्यापारियों के काटे चालान,ईओ को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। साप्ताहिक बंदी के दिन व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों को खोलने के चलते नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार,कोतवाली प्रभारी माधो सिंह बिष्ट ने चेकिंग के दौरान लगभग 8 व्यापारियों के चालान काटते हुए उनसे 15000 की वसूली की।वहीं टीम द्वारा कार्यवाही किए जाने से साप्ताहिक बाजार बंद के दौरान दुकान खोलने वाले व्यापारियों में जबरदस्त हड़कंप मच गया।अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक कोतवाली प्रांगण में आयोजित हुई थी जहां प्रतिएक बुधवार के दिन को साप्ताहिक बाजार बंद रहेगा।उन्होंने कहा कि बनाए गए नियम की अनदेखी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।साप्ताहिक बाजार बंद में सभी व्यापारी अपना सहयोग प्रदान करे।अगर कुछ व्यापारी बाज़ार बंद के दौरान भी अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर व्यापार करते है तो बाकी सभी व्यापारियों में असमजनस की स्थिति उत्पादन हो जाती है।नियम सभी के लिए एक समान है उन्होंने सभी व्यापारियो से अपना सहयोग देने की अपील की।इस दौरान पालिका लिपिक पुष्पेन्द्र सक्सेना,विशाल अग्रवाल,नितिन अग्रवाल,सुनील जोशी आदि मौजूद रहे।