
नाबालिक लड़की की बहलाफुसला कर भगाने का आरोप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्टर, नितिन जुनेजा
धामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के निकटतम ग्राम भटियाना खुशहालपुर निवासी राजीव कुमार पुत्र शीशराम सिंह ने कोतवाली धामपुर पहुंचकर कोतवाली निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट को तहरीर देकर बताया कि उन्ही के गांव भटियाना खुशहालपुर निवासी शादिर अहमद पुत्र यामीन अहमद ने उसकी नाबालिक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे भगा कर ले गया है।वहीं आरोपित अपने भाई मोहम्मद आजम के मोबाइल पर निरंतर संपर्क कर पूरी स्थिति का जायजा ले रहा है।पीड़ित राजीव कुमार ने अपनी पुत्री को सकुशल वापस दिलाने की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है।निशानदेही के आधार पर दबिश दी जा रही है शीघ्र ही मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।