धामपुर प्रियंका स्कूल जूनियर विंग में नॉन फायर कुकिंग टिप्स एक्टिविटीज कार्यक्रम आयोजित किया

धामपुर प्रियंका स्कूल जूनियर विंग में नॉन फायर कुकिंग टिप्स एक्टिविटीज कार्यक्रम आयोजित किया

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा

धामपुर प्रियंका स्कूल जूनियर विंग में नॉन फायर कुकिंग टिप्स एक्टिविटीज कार्यक्रम आयोजित किया गया जहा बच्चों की मदर के द्वारा बिना आग के खाना बनाना सिखाया गया। नॉन फायर कुकिंग टिप्स में बिना आग प्रयोग किए बनाए जाने वाली चीजे जैसे मैंगो शेक बनाना सिखाया गया।इस एक्टिविटी में स्कूल टीचर के साथ साथ बच्चों की मदर को बुलाकर विभिन्न प्रकार की चीजों के बारे में बताया गया।इस दौरान प्लानिंग कोऑर्डिनेटर अदिति राणा ने बताया कि प्रियंका स्कूल जूनियर विंग में हर सप्ताह आयोजित होने वाली विभिन्न तरह की एक्टिविटीज आयोजित की जाती है जिसमें बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता की भी बढ़-चढ़कर प्रेरित करने के लिए निमंत्रण दिया जाता है। स्कूल प्रिंसिपल मिस्टर डीएस नेगी ने कहा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए मैंगो शेक पीना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है और इसमें विटामिन ए ,बी और सी की भरपूर मात्रा होती है स्कूल कोऑर्डिनेटर श्रीमती घटा दीक्षित ने कहा कि आंखों के लिए मैंगो शेक पीना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें विटामिन ए अधिक मात्रा में होता है जो आंखों को स्वस्थ बनाता है।इस नॉन फायर एक्टिविटी में सभी मम्मीयो श्रीमती बीना, शबनम ,श्वेता, सहाना, प्रियंका, शालू ,नीरू ,सविता, शिवानी, सविता, प्रीति ,नितिका, बबली, उमारानी का स्कूल में आने के लिए स्कूल कोऑर्डिनेटर श्रीमती घटा दीक्षित ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। और सभी मम्मीयो ने अपनी खुशी जाहिर की।एक्टिविटी को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिकाये निरुपमा, नूतन, पूजा, सरिता ,नीमा, तूलिका, रजनी, और नेहा का बहुत बहुत सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: