कल पवित्र अमरनाथ गुफा से कुछ किलोमीटर पहले पहाड़ों से तेज बहाव से आए भारी पानी ने तबाही मचा दी

कल पवित्र अमरनाथ गुफा से कुछ किलोमीटर पहले पहाड़ों से तेज बहाव से आए भारी पानी ने तबाही मचा दी

नितिन जुनेजा

कल पवित्र अमरनाथ गुफा से कुछ किलोमीटर पहले पहाड़ों से तेज बहाव से आए भारी पानी ने तबाही मचा दी जिसमें 25 टेंट सहित 2-3 लंगर बह गए है।जिसमें तकरीबन 15 लोगो के पानी में बह जाने से मौत हो गई और तकरीब35-40श्रद्धालु अभी तक लापता है। केंद्र एवम् राज्य सरकार द्वारा रेस्क्यू चलाकर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।इस बीच धामपुर क्षेत्रवासियों के लिए एक राहत पहुंचाने वाली बड़ी खबर आ रही है जहा शुगर मिल के वरिष्ठ कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता ने बताया कि धामपुर से अमरनाथ यात्रा पर पहुंचे सभी श्रद्धालु सुरक्षित है और पंचतरणी के शिविर में रुका हुआ है और उन्होंने अपने फोटो हमें उपलब्ध कराएं हैं जिससे यात्री सारे सुरक्षित है सब के परिजनों को पता चल सके। अमरनाथ में बादल फटने से सब लोग चिंतित थे अमरनाथ यात्रियों के सब के परिजन चिंतित थे और उनकी खबर जानने के लिए सब बेचैन हैं। धामपुर से गए सारे अमरनाथ यात्रियों का जत्था सुरक्षित है यह जानकर क्षेत्रवासियों एवम् परिजनों ने ईश्वर का हार्दिक धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: