भीषण गर्मी के चलते वर्क बिजनौर चैप्टर के सदस्यों ने शरबत का शिविर लगाया 

भीषण गर्मी के चलते वर्क बिजनौर चैप्टर के सदस्यों ने शरबत का शिविर लगाया

रिपोर्ट, शब्बू अहमद

नहटौर – वर्क बिजनौर चैप्टर के सदस्यों ने दोपहर में शानदार मार्केट में शर्बत का शिविर लगाया जिससे लगभग 2000 लोगों को राहत पहुंची ! सदस्यों में अमजद रहबरी, फाहद अली ,मनोज प्रजापति , साजिद अंसारी ,सईद ज़ैदी , मेहबूब शेख , गयासुद्दीन , जहांगीर आलम अंसारी ,शुऐब अंसारी ने मिलकर यात्रियों , रिक्शा चालकों , दुकान दारो , विद्यार्थियों , पुलिस कर्मियों आदि की सेवा की और भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु सतयुग आगमन एवं अखण्ड भारत के विषय में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया । सदस्यों ने बताया कि वर्क संस्था पिछले 35 वर्षों से पूरे विश्व में बिना किसी भेदभाव के विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यों में प्रगतिशील है । सदस्यों ने अपील करते हुए सर्व समाज को एक दूसरे की सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया !
स्थानीय लोगों ने वर्क संस्था के सदस्यों को इस नेक काम के लिए दुआएं दी और संस्था से जुड़ने की इच्छा ज़ाहिर की !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: