
नदी मे दबा मिला युवती का सड़ा गला शव, फैली सनसनी
रिपोर्ट,आमिर पठान/अब्दुल बारी
अफजलगढ़/रेहड़। जानकारी के अनुसार बढ़ापुर कस्बा के मोहल्ला नौमी निवासी बीए की छात्रा कु.ज्योति (19वर्ष) पुत्री जयपाल सिंह पढ़ाई से संबंधित कही जाने की बात कहकर 6 जून को घर से निकली थी। लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर चिंतित परिजन ने ज्योति की तलाश की लेकिन कोई सुराग नही मिला। जिसकी 12 तारीख को युवती के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। बढ़ापुर पुलिस ने मामले की जांच के दौरान के सीडीआर के माध्यम से एक अहम सुराग हाथ लगा। जिसके आधार पर पुलिस ने रेहड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी एक युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया की उसने ज्योति की हत्या कर उसकी लाश को गाँव ढ़किया के नजदीक बहने वाली पीली नदी मे दबा दिया है। युवक की निशान देहि पर पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
वही पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
बाईट एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह