कड़ी सुरक्षा के बीच कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अफजलगढ़़ क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्‍न हुई जुमा की नमाज

कड़ी सुरक्षा के बीच कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अफजलगढ़़ क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्‍न हुई जुमा की नमाज

न्यूज़ इण्डिया टुडे

अफजलगढ़़। कड़ी सुरक्षा के बीच कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अफजलगढ़़ क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्‍न हुई जुमा की नमाज,इस दौरान जुमा नमाज की बाद मुफ्ती नईम ने दुआं की और मुल्क की खुशहाली को एक साथ उठे हजारों हाथ पुलिस-प्रशासन ने ली राहत की सांस वहीं तीन और दस जून को जुमा की नमाज के बाद बवाल को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। शुक्रवार को जुमा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्‍न हो गई। कस्बा अफजलगढ़़ के साथ ही कासमपुरगढ़ी,सीरवासुचंद, मानियावाला,हिदायतपुर चौहड़वाला,सुआवाला तथा जिक्रीवाला अन्य गांवों में पुलिसबल मस्जिदों के बाहर तैनात रहा। सीओ अफजलगढ़़ अतुल प्रधान,कोतवाल मनोज कुमार सिंह,एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा तथा कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संवेदनशीलता को देखते सुरक्षा व्‍यवस्‍था के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस प्रशासन ने माहौल शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं सहित मुस्लिम नेताओं से सहयोग मांगा था। इसका भी असर दिखा। दोपहर एक बजे जामा मस्जिद पर नमाज अदा की गई। साथ ही अन्य मस्जिदों में भी शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई।इस दौरान मुफ्ती नईम ने जुमा नमाज की बाद दुआं की और मुल्क की खुशहाली को एक साथ उठे हजारों हाथ और मुल्क में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर दुआं की जुमा नमाज के बाद नमाज के बाद सभी नमाजी अपने-अपने घर चले गए। कहीं भी कोई प्रदर्शन जैसी स्थिति नहीं बनी। इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस दौरान जुमा नमाज अदा करने के बाद पूर्व विधायक शेख सुलेमान ने सभी मुस्लिम भाईयों से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और उन्होंने बताया कि हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में कुछ भी हुआ हो लेकिन अफजलगढ़़ क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ है और पुलिस प्रशासन को यकीन दिलाते हुए कहा की अफजलगढ़़ की अवाम इसी तरह से मिलजुलकर के हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाईचारे के साथ रहेंगे और अमन और शुकून क़ायम रखने का भरोसा दिलाया और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी हमारे पड़ोसी हैं। कैबिनेट की बैठक में जो उन्होंने निर्णय लिया है उसका स्वागत किया है और कानपुर सहारनपुर की घटनाओं में शामिल नाबालिग लड़कों को एक बार माफ कर मुकदमे वापसी कर उनकी रिहाई की मांग की है उन्होंने उनके परिजनों से भी इस तरह की मामले में अपने अपने बच्चों पर सख्ती दिखाई और न जाने की अपील की है। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नमाज के दौरान पूरी तरह से शांति रही। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस दौराना कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार भ्रमण करते नजर आए।इस अवसर पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह के अलावा एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार, पूर्व चेयरपर्सन पति शेख इरशाद हुसैन,जाकिर हुसैन, शकील अंसारी,वसीम गुर्जर, कामरेड फारूख, समाजसेवी वसीम हबीब,कांस्टेबल राहुल चौधरी, कांस्टेबल विकास बाबू,सचिन कुमार तथा कांस्टेबल शैलेंद्र कांत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: