राज्यमंत्री की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी कानून व्यवस्था एंव विकास कार्याे की समीक्षा बैठक

 राज्यमंत्री की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी कानून व्यवस्था एंव विकास कार्याे की समीक्षा बैठक

प्रदेश मे कानून का राज स्थापित, आम आदमी की बेहतर सुनवाई के लिए थानो का औचक निरीक्षण करे- राज्यमंत्री

शमीम अहमद संपादक

बिजनौर। अधिकारी स्मार्ट होकर सकारात्मकता व उत्साह के साथ कार्य करें- मा0 राज्यमंत्री

मलिन बस्तियों सहित सभी नगर निकायो मे करायी गयी साफ-सफाई -जिलाधिकारी

16 जून को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनार्न्तगत कार्यक्रम ,जनपद मे आयुष्मान गोल्डन कार्ड के 426281 लाभार्थी-जिलाधिकारी

ब्रिटिश काल के तीनो महलो को हैरिटेज होटल के रूप मे विकसित किया जायेगा-जिलाधिकारी

बिजनौर 13 जून 2022ः- मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश मे कानून का राज स्थापित है। उन्होंने आम आदमी की बेहतर सुनवाई के लिए थानो का औचक निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि हम सब सरकार की सेवा मे है तथा पूरे जनपद मे सबके प्रति हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्मार्ट होकर सकारात्मकता व उत्साह के साथ कार्य करें। समाज मे अपनी पहचान बनायें आमजन से व्यवहार ठीक रखे तथा अपने कार्यो का मूल्यांकन सर्वप्रथम स्वंय करें।

विकास भवन सभागार मे कानून व्यवस्था एंव विकास कार्याे की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग उ0प्र0 श्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बारिश से पहले सभी नालें साफ हो जाये यह सुनिश्चित करें। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से कहा कि जो सडक वह कार्यो के लिए तोडते है वह उसको कार्य उपरान्त ठीक भी कराये। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल गोद लेने के कार्याे को बढाया जाये तथा इसमे महिलाओ, व्यापारियो, उद्यमियों आदि की भागीदारी भी बढायी जाये।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन ने सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुचाने का कार्य किया है। मलिन बस्तियों सहित सभी नगर निकायो मे साफ-सफाई करायी गयी है। अधिकांश नगर निकायो मे नाले साफ हो चुके है। रेहडी व ठेले वालो को प्रधानमंत्री स्वनिधि योेजनान्तर्गत रूपये 10 हजार का ऋण दिया गया जिन्होंने समय से चुकाया उन्हें 20 हजार रू0 का और ऋण देने की व्यवस्था करायंी गयी जिससे वह अपने रोजगार को आगे बढाये।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपनद के 30 गौआश्रय स्थल है। शासकीय गौआश्रय स्थल मे 3509 गौवंश संरक्षित है। जनपद मे कुल 5889 गौवंश संरक्षित है तथा 687 गौवंश सहभागिता योजना मे पशु पालको को दिये गये है। उन्होंने बताया कि 4 से 5 हैक्टेयर के चारागाह को गौवंश संरक्षण केन्द्र के रूप मे विकसित कर रहे है। जनपद मे खाद व बीज की कोई कमी नही है। उन्होंने बताया कि 16 जून को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनार्न्तगत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद मे आयुष्मान गोल्डन कार्ड के 426281 लाभार्थी है। उन्होंने कहा कि जनपद की एनआरसी मण्डल मे सबसे बढिया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अमानगढ का गेट खुलने पर पर्यटन को बढावा मिलेगा। ब्रिटिश काल के तीनो महलो को हैरिटेज होटल के रूप मे विकसित करने पर विचार किया जा रहा है जिसके संबंध मे वार्ता भी की गयी है। उन्होंने कहा कि मालन नदी जिसका वर्णन कालीदास के अभिज्ञान शांकुत्लम मे भी है इसके जीर्णोद्वार पर कार्य कर चल रहा है यह करीब 103 किमी0 लम्बी है। उन्होंने बताया कि जनपद के इतिहास को लिपिबद्व किया जा रहा है।
कॉफी टेबल बुक बनायी गयी है तथा वेब साइट भी बनायी जा रही है। उन्होंने बताया कि चांदपुर के 800 वर्ष पुराने वट वृक्ष को पर्यटन के रूप मे विकसित करने पर कार्य किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने बताया कि सरकार के 100 दिन के कार्यो के लक्ष्यो मे पुलिस विभाग भी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी विभाग की जमीन पर किसी ने अवैध कब्जा किया हुआ है तो वह तत्काल इसकी सूचना दे। उन्होंने बताया कि जनपद मे 22 थाने व 06 पुलिस सर्किल है।

मुख्य विकास अधिकारी के0पी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना मे 77.65 किमी0 के 11 मार्ग बनाने का लक्ष्य है जिसमे से 04 मार्ग पूर्ण किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पाईप पेयजल योजना मे 219 प्रोजेक्ट है, 411 ग्राम सम्मिलित है, 165 योजनाओें का एग्रीमेन्ट हो गया है तथा 122 पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ के दृष्टिगत सिचाई विभाग द्वारा 21 बाढ चौकियां, 31 स्थाई समितियां बनाई गयी है।

इस अवसर पर केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओ पर पावर प्वाइट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रगति आख्या रखी गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री साकेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: